Breaking News

शिक्षा विभाग से बड़ी खबर: समय से पहले स्कूल बंद करना गुरूजी को पड़ा भारी.. सस्पेंड

डेस्क। समय से पहले स्कूल बंद करना एक प्रधानाध्यापक को भारी पड़ गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संबद्ध कर दिया है।

ये भी पढ़ें

Almora- (big breaking): माल रोड में अल्टो कार ने ई रिक्शा को मारी टक्कर

मामला पौड़ी जिले के थलीसैंण विकास खंड का है। शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी, प्रांरभिक शिक्षा डा.आनंद भारद्वाज राजकीय कन्या उच्चतर प्राथमिक विद्यालय काण्डई के औचक निरीक्षण को पहुंचे। डीईओ बेसिक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान स्कूल समय से पहले ही बंद मिला। इसके साथ ही स्कूल में आरटी एक्ट 2009 का उल्लंघन, वित्तीय अनियमिता, एमडीएम पंजिका में गड़बड़ी भी पाई गई। डीईओ ने कहा कि स्कूल के प्रधानाध्यापक का स्कूल से नदारद रहने से उनकी सत्यनिष्ठा संदिग्ध प्रतीत होती है।

स्कूल के प्रधानाध्यापक यशपाल सिंह रावत को निलंबित करते हुए उपशिक्षाधिकारी कार्यालय थलीसैंण संबंद्ध कर दिया गया है।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …