डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर 3 मई को उत्तराखंड पहुंचे। सालों बाद सीएम योगी अपने गृह जिला पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर आए। योगी आदित्यनाथ ने यहां अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ दो दिन बिताए। इस दौरान दुनिया ने उनकी माता के साथ बिताए दिल को छू लेने वाली तस्वीरें देखी। गुरुवार को भी उस वक्त सब एक बार फिर भावुक हो गए जब मां ने सीएम योगी को दही खिलाकर विदा किया।
अपने पैतृक गांव से गुरुवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ हरिद्वार के लिए रवाना हुए। इस दौरान पूरा माहौल गमगीन हो गया। उनकी मां सावित्री देवी ने उन्हें दही खिलाकर और आशीर्वाद देकर विदा किया। आज जब सीएम योगी आदित्यनाथ अपने गांव से विदा हो रहे थे तो कईयों की आंखें भर आई। बता दें कि इन तीन दिनों में उन्होंने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ महाराज की मूर्ति का अनावरण किया। इसके साथ ही उन्होंने पंचूर गांव की सैर की साथ ही अपने रिश्तेदारों से भी मिले।