प्रशासनिक कार्यों में रुचि न लेने पर हुई कार्रवाई
डेस्क। यूपी के पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी मुकुल गोयल को योगी सरकार ने हटा दिया है। उन पर शासन के कामों में लापरवाही का आरोप लगा है। गोयल को नागरिक सुरक्षा का डीजी बनाया गया है। अखिलेश यादव के शासन में मुकुल गोयल एडीजी लॉ एंड ऑर्डर रहे है।
शामली के रहने वाले गोयल 1987 बैच के IPS अफसर हैं और 1 जुलाई 2021 को पुलिस विभाग के मुखिया बनाए गए थे। नए अफसर के चयन तक एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार डीजीपी का काम संभालेंगे। फिलहाल नए डीजीपी की दिल्ली से आने की चर्चा है। फिलहाल नए डीजीपी की रेस में 3 नाम हैं। इनमें आरपी सिंह, जीएल मीणा और आरके विश्वकर्मा शामिल हैं।