अल्मोड़ा। नगर निवासी एक युवती ने दूसरे समुदाय के युवक पर आत्महत्या करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कोतवाली ने दी तहरीर में युवती ने कहा कि खान मोहल्ला एनटीडी निवासी हैदर अली खान उसका स्कूल समय से परिचित था।लेकिन अब उससे उसकी कोई दोस्ती नहीं है। युवक पिछले कुछ साल से उसे दोस्ती करने लिए ब्लैकमेल कर रहा है। और आते जाते उसका पीछा कर रहा है। आरोप है युवक बीते 16 नवंबर को युवती के घर में पास अपनी फोटो रख गया। इस दौरान वह युवती को आत्महत्या करने की धमकी भी दे गया। युवती का कहना है कि आरोपित पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है। युवती ने आरोपित के ख़िलाफ कार्रवाई की मांग की है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जगदीश चंद्र देउपा ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।