Breaking News
Big news
Big news logo

अल्मोड़ा: छात्रों से यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्यालीखेत में बच्चों के यौन उत्पीड़न प्रकरण में राजस्व पुलिस ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। वही, आरोपी शिक्षक को निलंबित कर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अटैच कर दिया है।

तहसील रानीखेत के राजस्व क्षेत्र बमस्यूँ में वादी हरीश चन्द्र जोशी द्वारा आरोपी शिक्षक ऐवरन सिंह गंगवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया गया। एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने बताया कि महिला थाना द्वारा मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

इस मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने अपर निदेशक (कुमाऊं) को संस्तुति की थी। अब सीईओ सुभाष भट्ट की संस्तुति पर अपर निदेशक (कुमाऊं) ने आरोपित शिक्षक गंगवार को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है। डीइओ सत्यनारायण को जांच अधिकारी नियुक्त कर सीईओ ने समिति से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है। ताकि उसे उच्च स्तर पर भेजा जा सके।

ये भी पढ़ें-

अल्मोड़ा- (बिग ब्रेकिंग): शिक्षक पर यौन उत्पीड़न का आरोप, अभिभावकों ने स्कूल में काटा हंगामा

मुख्य शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र भट्ट ने बताया की जिस विद्यालय में आरोपित शिक्षक 16 वर्षों से तैनात रहे, वहां उन्हीं के विरुद्ध जनाक्रोश को देखते हुए किसी और विद्यालय में भेजना ठीक नहीं था। हमने उन्हें सीईओ कार्यालय से अटैच कर दिया था। लेकिन एफआइआर होने के बाद निलंबन की संस्तुति कर दी थी। जांच समिति जो रिपोर्ट देगी उसी आधार पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

ये है मामला-
ताड़ीखेत विकास खंड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्यालीखेत में तैनात शिक्षक ऐवरन सिंह गंगवार पर छात्रों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा था। आरोप है कि शिक्षक द्वारा स्कूल में बंद कक्ष में छात्रों के साथ गंदी हरकतें की जाती थी। शिक्षक पर यह भी आरोप है कि वह इसकी शिकायत परिजनों से करने पर छात्रों को जान से मारने व परीक्षा में फेल करने की धमकी देता था। मामले की भनक लगने पर परिजन बीते गुरुवार को विद्यालय जा धमके। जहां परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की थी। वही आरोपी शिक्षक इन दिनों चिकित्सा अवकाश पर चल रहा है।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …