अल्मोड़ा। माध्यमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक पर छात्रों के साथ यौन उत्पीड़न करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार यानि आज अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। अभिभावकों ने कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस सनसनीखेज खबर के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
मामला ताड़ीखेत विकास खंड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्यालीखेत का है। जहां विद्यालय में तैनात एक शिक्षक पर छात्रों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। आरोप है कि शिक्षक द्वारा स्कूल में बंद कक्ष में छात्रों के साथ गंदी हरकतें की जाती थी। शिक्षक पर यह भी आरोप है कि वह इसकी शिकायत परिजनों से करने पर छात्रों को जान से मारने व परीक्षा में फेल करने की धमकी देता था।
मामले की भनक लगने पर परिजन गुरुवार यानि आज विद्यालय जा धमके। जहां परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। वही, मामले का खुलासा होने के बाद आरोपित शिक्षक अवकाश पर चले गया है।
ये भी पढ़ें-
इधर मामले की भनक जब प्रशासन व शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को लगी तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में जांच के लिए प्रशासनिक अधिकारियों व शिक्षा विभाग के अधिकारियेां को मौके पर स्कूल भेजा गया। फिलहाल आरोपित शिक्षक के खिलाफ प्रशासन व विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी सुभाष भट्ट ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। सूचना के बाद प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी ताड़ीखेत श्याम सिंह बिष्ट को मौके पर स्कूल भेजा गया। सीईओ ने बताया कि शिक्षा विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने विद्यालय पहुंच मामले में परिजनों, छात्रों व प्रधानाचार्य के लिखित बयान लेकर जांच आख्या भेज दी है। जांच आख्या के आधार पर जल्द ही मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।