देहरादून। देश की शान लक्ष्य सेन की अगुवाई में बीते दिनों भारतीय बैडमिंटन टीम ने ‘थामस कप’ जीत कर नया इतिहास बनाया। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्य सेन से अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई खिलाने की इच्छा जताई थी और लक्ष्य ने वतन वापसी के बाद प्रधानमंत्री मोदी को बाल मिठाई भेंट कर अपना वायदा भी पूरा किया था। इसके बाद पूरे देश में बाल मिठाई आज एक ब्रांड बन चुकी है।
पीएम मोदी के बाद अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्ष्य सेन के हाथों अल्मोड़ा की अपनी पसंदीदा मिठाई खाने की इच्छा जताई है। मंगलवार को मुख्य सेवक सदन में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर सीएम धामी ने कहा कि, ‘अल्मोड़ा की ‘सिंगौड़ी’ उन्हें बचपन से काफी पसंद है। वह जब भी अल्मोड़ा जाते है या वहां से कोई आते वक्त उनसे पूछता है कि क्या लाना है तो वह सिंगौड़ी मंगवाते है।’ इस दौरान सीएम धामी ने लक्ष्य से कहा कि, ‘अगली बार जब ओलपिंक में देश की लिए पदक जीत कर लाओगे तो मेरे लिए सिंगौड़ी लेकर आना।’
लक्ष्य सेन का किया सम्मान
थामस कप में भारत को जीत दिलाने के बाद अपने गृह राज्य पहुंचने पर लक्ष्य सेन का सम्मान किया गया। मंगलवार को मुख्य सेवक सदन में सम्मान समारोह के दौरान सीएम धामी ने लक्ष्य को 15 लाख की धनराशि का चेक सौंपा। इसके अलावा आल इंग्लैंड चैंपियनशिप में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने पर 10 लाख रुपये का चेक सौंपा। इस दौरान सीएम धामी ने लक्ष्य सेन, उनके माता—पिता व बैडमिंटन परिवार को बधाई व शुभकामनाएं दी।
नई खेल नीति से सभी खिलाड़ियों को मिलेंगे समान अवसर
सीएम धामी ने कहा 73 साल बाद थामस कप जीतकर भारत ने नया इतिहास बना दिया है। भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन देखकर देश का हर नागरिक खिलाड़ियों पर गर्व कर रहा है। इसी के साथ अब राज्य सरकार भी युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठा रही हैं। ताकि हर घर से लक्ष्य सेन जैसे जांबाज खिलाड़ी निकल सकें।
सीएम धामी ने कहा कि नई खेल नीति के बाद सभी युवा खिलाड़ियों को एक समान अवसर मिलेंगे। खिलाड़ियो को अव्यवस्थाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं में योग्यता, क्षमता व प्रतिभा है। नई खेल नीति से प्रतिभावान युवाओं की प्रतिभा निखर कर सामने आयेगी। हर किसी खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकेगा। सरकार खेल के क्षेत्र में उत्तराखंड राज्य को अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में काम कर रही है। जिसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।
इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, सचिव बी.एस. मनकोटी समेत कई खिलाड़ी, खेलप्रेमी व अन्य लोग मौजूद रहे।