Breaking News
Big news
Big news logo

उत्तराखंड- (बड़ी खबर): ग्राम प्रधान समेत 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा, यह है मामला

डेस्क। उत्तराखंड से इस वक्त एक बड़ी खबर है। पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक में गुलदार को जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल, बुआखाल अनुभाग नागदेव रेंज पौड़ी के वन दरोगा सतीश चंद्र द्वारा दी पुलिस को दी गयी लिखित शिकायत में कहा कि सपलोड़ी गांव में बीते 15 मई को गुलदार द्वारा महिला को मार दिया गया था। बीते मंगलवार 24 मई को गुलदार पिंजरे में फंस गया। तभी सपलोड़ी के ग्राम प्रधान अनिल कुमार और आस-पास के सरणा व कुलमोरी गांवों के करीब 150 लोग वहां आ गये। आक्रोशित लोगों ने पिंजरें पर घास व पेट्रोल डालकर गुलदार को जिंदा जला दिया।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान अनिल कुमार समेत सपलोड़ी, सरणा व कलमोरी गांवों के करीब 150 ग्रामीणों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, वन कर्मियों पर हमला करने तथा पिंजरे में कैद गुलदार को मार डालने के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

Check Also

राजकीय शिक्षक संघ चुनाव:: अध्यक्ष सहित छह पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय, तीन पदों पर चुनाव आज

अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ का दो दिवसीय जनपदीय अधिवेशन उदय शंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी …

preload imagepreload image
12:10