डेस्क। उत्तराखण्ड में इन दिनों मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से चारधाम वाले जिलों समेत 5 जिलों में यात्रियों और लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तराखंड के पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों में शाम के समय कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ होने की संभावना है। हालांकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, चारधाम वाले जिले चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में बारिश हो सकती है। इससे साफ है कि चारधाम यात्रियों की यात्रा पर मौसम खलल डाल सकता है। ऐसे में यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन की थोड़ी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।weather