डेस्क। उत्तराखंड के पहाड़ी अंचलों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे है। इस वक्त एक और दुखद खबर उत्तरकाशी जिले से है। यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जहां यात्रियों से भरी एक बस करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 से 32 लोग सवार थे। जो मध्य प्रदेश के रखने वाले हैं। इस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रवाना हो गई है।
यह बस नैनबाग से यमनोत्री की ओर जा रही थी। अब तक 3 घायलों को खाई से निकाल लिया गया है। अंधेरा व गहरी खाई होने के चलते राहत और बचाव कार्य में रेस्क्यू दल को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।
घटना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त होते ही आप तक पहुंचाई जाएगी। अपडेट जानकारी के लिए हमारी न्यूज़ वेबसाइट www.indiabharatnews पर विजिट करे…
ये भी पढ़ें-
उत्तरकाशी सड़क हादसा अपडेट: 17 शव बरामद, अमित शाह ने सीएम धामी से की बात