Breaking News

उत्तरकाशी सड़क हादसा अपडेट: 26 शव बरामद, अमित शाह ने सीएम धामी से की बात

डेस्क। यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास हुए भयानक सड़क हादसे में 26 लोगो की मौत हो गयी। सभी शव बरामद कर लिए गए है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, क्यूआरटी और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

जानकारी के मुताबिक बस में तीर्थयात्री, चालक व परिचालक सहित 30 लोग सवार थे। दुर्घटना यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा और बर्नीगाड के बीच हुई है। यह सभी यात्री मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। इस हादसे में घायल 4 लोगो को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

ये भी पढें-

बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में सड़क हादसों का कहर, यहां यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी

अमित शाह ने सीएम से की बात
वहीं, पूरे मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।

सीएम धामी ने जताया शोक
सीएम धामी ने हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है। सीएम ने जिला प्रशासन को तेजी से राहत और बचाव कार्य हेतु निर्देशित किया है। इसी के साथ संबंधित अधिकारियों को इस दुर्घटना के जांच के निर्देश दिए हैं।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …