Breaking News

शराब की कई दुकानों में छापेमारी, ओवररेट की शिकायत के बाद ​डीएम ने लिया एक्शन

डेस्क। ओवररेट की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद देहरादून के जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बड़ा एक्शन लिया है। डीएम के निर्देश पर आबकारी विभाग ने जिले की कई शराब की दुकानों में छापेमारी की गई। इस दौरान अनियमितता मिलने पर एक दुकान का चालान किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि विदेशी मदिरा की दुकान आराघर, बड़ोवाला, विदेशी और देशी मदिरा की दुकान रायवाला, विदेशी मदिरा की दुकान कुल्हान गांव का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल्हाल दुकान में विक्रय पंजिका भरी नहीं पाए जाने पर 30 हजार रुपए का चालान किया गया।

जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतों पर अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। आबकारी एक्ट में 3 बार से ज्यादा नियमों का उल्लघंन होने पर संबंधित अनुज्ञापी का लाइसेंस रद्द करने का प्राविधान है। यदि कोई निरंतर नियमों का उल्लंघन कर रहा है तो ऐसे अनुज्ञापी पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Check Also

अल्मोड़ा-हल्द्वानी NH क्वारब के पास बड़े वाहनों के लिए बंद, पहाड़ी के ट्रीटमेंट व वैकल्पिक मार्ग के लिए अधिकारियों ने क्या कहा, जानिए

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा हल्द्वानी-नेशनल हाईवे (Almora Haldwani-National Highway 109) में क्वारब डेंजर जोन के पास लगातार …