अल्मोड़ा। जिले में एक महिला ने फांसी के फंदे में झूल खुदकुशी कर ली। महिला के इस खौफनाक कदम के बाद ससुराल व मायके पक्ष वालों में कोहराम मचा हुआ है। राजस्व पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजस्व पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड-(बिग ब्रेकिंग): विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, वन विभाग का बाबू रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा तहसील के राजस्व क्षेत्र खूंट के ग्राम रौन, डाल निवासी 24 वर्षीय कोमल उर्फ कमला बिष्ट पत्नी किशन सिंह ने अपने कमरे में फंदा बनाकर फांसी लगा दी। सुबह काफी देर तक जब कोमल अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजन उसके कमरे में गए। जहां कोमल का शव फांसी के फंदे में लटका मिला। यह देख परिजनों की चीख पुकार निकल पड़ी। जिसके बाद आस पास के ग्रामीण वहां पहुंचे।
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड-(बड़ी खबर): स्कूल बसों के लिए नई गाइडलाइन जारी, ये होंगे नियम
सूचना के बाद राजस्व पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। नायब तहसीलदार बालम सिंह बिष्ट ने बताया कि पंचनामा की कार्यवाही पूरी कर ली गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना के बाद मायके पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंच चुके है। उन्होंने बताया कि कोमल उर्फ कमला बिष्ट का विवाह पांच माह पहले हुआ था। मृतका का पति यहां कोसी कस्बे में स्थित शराब की दुकान में कार्य करता है।
नायब तहसीलदार बिष्ट ने बताया कि मामले में फिलहाल मायके पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं सौंपी गई है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।