Breaking News
bribe
bribe

उत्तराखंड-(बिग ब्रेकिंग): विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, वन विभाग का बाबू रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

डेस्क। रिश्वतखोर अफसरों व कर्मचारियों के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई जारी है। विजिलेंस टीम ने वन विभाग के एक बाबू को रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया। फिलहाल विजिलेंस की टीम आरोपित से पूछताछ कर रही है। वही, विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ बीएस साही के कार्यालय में दिनेश कुमार वैयक्तिक सहायक के रूप में कार्यरत है। दिनेश कुमार पर निजी खेत मे लगे पेड़ो को काटने की जांच कर अनुमति के लिए संस्तुति देने व जिम्मेदारी थी। बुधवार को हलद्वानी विजिलेंस से आई टीम ने वैयक्तिक सहायक दिनेश कुमार को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया है।

टीम आरोपित से पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई से वन विभाग में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कर्मचारी से लोग बहुत परेशान थे। इससे पहले इसी विभाग में एक वन कर्मी को भी विजिलेंस की टीम ने पकड़ा था।

Check Also

Uttarkashi Tunnel Rescue:…और जीत गई जिंदगी, 17 वें दिन मिली सफलता, उत्तराखंड को संदेश और सबक

🔊 इस खबर को सुने उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा निर्माणाधीन सुरंग में बीते …