Breaking News

डीएम ने राजकीय जिला पुस्तकालय के जीर्णोद्धार कार्य का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा। जिले की दशकों पुराने राजकीय जिला पुस्तकालय में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का शनिवार को जिलाधिकारी वंदना ने निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने कार्यों में गुणवत्ता के साथ ही निर्धारित समयसीमा के भीतर जीर्णोद्धार कार्य को संपन्न कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान डीएम ने कहा कि लाइब्रेरी में पर्याप्त स्पेस बना रहे इसका ध्यान रखा जाए। कहा कि कार्यों की गुणवत्ता के साथ समझौता न किए जाने के निर्देश दिए। डीएम ने अध्ययनरत छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसलिए स्काउट हाल में लाइब्रेरी को बनाए रखने के साथ ही प्रर्याप्त सुविधाओं को बनाए रखा जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

डीएम ने कहा कि लाइब्रेरी में निर्माण सामग्री उच्च श्रेणी की प्रयुक्त की जाए। भवन में आई दरारों को लेकर कहा कि इनका सुधार इंजीनियरों की मदद लेकर किया जाए। साथ ही इसका स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कमजोर एवं खराब हो चुकी लकड़ी को बदलकर उनके स्थान पर उपयुक्त सामग्री का प्रयोग किया जाए।

इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक सत्यनारायण, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग संजय भारती, पुष्कर सिंह भैसोड़ा आदि मौजूद थे।

Check Also

बड़ी खबर:: अल्मोड़ा में जिला योजना की बैठक में हंगामा, बैठक छोड़ बाहर निकले कांग्रेस विधायक

अल्मोड़ा। विकास भवन में बुधवार को जिला योजना समिति की बैठक शुरू होने से ठीक …

preload imagepreload image
20:36