Breaking News

बाल मजूदरी कराने पर श्रम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा

डेस्क। बाल श्रम के खिलाफ श्रम विभाग द्वारा अभियान चलाया गया। इस दौरान बाल मजदूरी करते 6 बच्चों को बरामद किया गया। बच्चों से मजदूरी करने वाले 6 लोगों पर श्रम विभाग ने मुकदमा दर्ज किया है। श्रम विभाग की कार्रवाई के बाद हड़कंप मच पड़ा।

श्रम विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने मंगलवार को हल्द्वानी शहर में कई जगहों पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ऑटोमोबाइल शॉप में 14 साल से कम उम्र के काम करते 6 बच्चों को मुक्त कराया। जिसके बाद बरामद किए गए बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी कांडपाल ने कहा सभी 6 नियोजकों के विरुद्ध बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम के अनुसार मुकदमा दर्ज कराया गया है.इसके अलावा मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर इन बच्चों की शिक्षा के लिए निर्देशित किया गया है। ताकि इन बच्चों का उनके नजदीकी क्षेत्र के स्कूलों में एडमिशन हो सके।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने कहा बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। बच्चों को काम पर भेजने वाले माता पिता पर भी जुर्माने का प्रावधान है

Check Also

नुक्कड़ नाटक के मंचन से ग्रामीणों व विद्यार्थियों को किया जागरूक

अल्मोड़ा। वनाग्नि रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाने को लेकर वन विभाग व हंस फांउडेशन की …