डेस्क। राजस्थान के उदयपुर में हुई वारदात ने पूरे देश को हिला दिया। जहां दो आरोपियों ने दिनदहाड़े चाकू से दर्जी का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। हमले के बाद हमलावर वहां से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही उदयपुर में तनाव फैल गया और हालात बिगड़ गये। मौके की नजाकत को देखते हुये पुलिस और प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा। बाद में पुलिस ने तत्काल आगामी आदेश तक इंटरनेट बंद करवा दी। हालत को काबू में रखने के लिए कई क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है। जो अग्रिम आदेश तक जारी रहेगी।
वारदात के बाद आरोपियों ने एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया है। वीडियो के सामने आते ही पूरे इलाके में बवाल मच गया है। हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को राजसमंद जिले के भीमा गाँव से गिरफ्तार भी कर लिया है। लेकिन बवाल बढ़ता ही जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मृतक के आठ साल के मासूम बेटे ने बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के सपोर्ट में स्टेट्स अपलोड किया था। जिसके बाद से दर्जी को धमकियां मिल रही थी।
नाप देने के बहाने दुकान में घुसे थे हत्यारे
हत्या का शिकार दुकानदार का नाम कन्हैयालाल साहू बताया जा रहा है। उसकी धानमंडी इलाके में भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से दुकान है। दोपहर में वह अपनी दुकान में था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर समुदाय विशेष के 2 बदमाश वहां आए। वे नाप देने के बहाने वे दुकान में घुसे और उसका गला रेत दिया। इससे उसने मौके पर दम तोड़ दिया। इसके बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए।
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है। सीएम ने अपने ट्वीट में कहा कि उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं। इस घटना में शामिल सभी अपराधियों कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी। मैं सभी पक्षों से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं। ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास ना करें। वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा।