Breaking News
Kotwali
Kotwali almora

अल्मोड़ा: स्कूल से लौट रहे छात्र के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

अल्मोड़ा। नगर के एक स्कूल के छात्र के साथ दूसरे स्कूल के छात्रों ने मारपीट कर दी। छात्र के सिर में गंभीर चोट आई है। मामले में छात्र के परिजनों ने कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर सौंप दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नगर के आर्मी पब्लिक स्कूल का एक छात्र आज दोपहर छुट्टी के बाद घर को लौट रहा था। जौहरी बाजार के पास बांस गली में नगर के ही दूसरे स्कूल के कुछ छात्रों ने उसे घेर लिया। जिसके बाद छात्रों ने छात्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद मारपीट करने वाले छात्र वहां से फरार हो गए।

सूचना के बाद छात्र के स्वजन घटनास्थल पहुंचे और छात्र को जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया। जिसके बाद परिजन मेडिकल रिपोर्ट लेकर कोतवाली पहुंचे और मामले में तहरीर सौंप पुलिस से जांच की मांग की।

कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित के परिजनों की ओर से तहरीर मिली है। छात्र के सिर में चोट आई है। मामले की जांच की जा रही है।

Check Also

Road accident:: अल्मोड़ा में सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, कई घायल

अल्मोड़ा। जिले में साल के पहले दिन एक सड़क हादसा हो गया। जागेश्वर दर्शन के …