अल्मोड़ा। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन के जिला कार्यकारणी के चुनाव में निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने विभाग के सभी मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों का आभार जताया है। भैसोड़ा ने कहा कि कार्मिकों की उम्मीदों व अपेक्षाओं पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। साथ ही कार्मिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए हमेशा संघर्षरत रहेंगे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने कहा कि सरकार आज कर्मचारियों के हक हकूकों को छीनने में तुली हुई है। कहा कि पहले सरकार कर्मचारी संगठनों की मांगों का निराकरण करती थीं, लेकिन अब सरकार कर्मचारियों द्वारा संघर्षों से अर्जित की गई उपलब्धियों को छीन रही है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हितों की अनदेखी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्मिकों के हितों के लिए जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक लड़ाई लड़ी जाएगी।
ये भी पढ़ें-
भैसोड़ा ने कहा कि जल्द ही एक बैठक आयोजित कर पुरानी पेंशन बहाली, शिथिलीकरण बहाली, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को गृह जनपद आवंटन के लिए आहरण वितरण अधिकार प्रदान किए जाने, मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान किए जाने, कनिष्ठ सहायक के पद पर सुगम क्षेत्रों में नियुक्ति दिए जाने, कार्मिकों को आवास व्यवस्था दिए जाने, गोपनीय आख्या आनलाइन किए जाने के लिए आईएफएमएस के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान करने समेत अन्य मांगों को लेकर चर्चा की जाएगी। जिसके बाद आगे की रूपरेखा तय की जाएगी।