डेस्क। दिनदहाड़े एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से वार कर जानलेवा हमला किया। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों युवक आपस में मामा-भांजा बताए जा रहे है।
मामला बागेश्वर जिले का है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बागेश्वर बस स्टेशन के पास किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। इसी दौरान कृष्णा (22) पुत्र नंदन राम निवासी रवाईखाल ने चाकू से रिश्ते के मामा बिट्टू कुमार (24) निवासी कमेड़ी सेल्टा बागेश्वर पर वार कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है।
कोतवाल जीएस ढकरियाल ने बताया कि दोनों ने आपस में शराब पी और किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। बताया कि हमलावर को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।