इंडिया भारत न्यूज डेस्कः युवक पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पीड़ित ने नामजद तहरीर सौंपी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी न्यायालय पेशी की कार्यवाही शुरू कर दी है।
दरअसल, 29 जून 2022 को मेल्टा, पिथौरागढ़ निवासी मनमोहन कोहली पुत्र चनर राम ने कोतवाली पिथौरागढ़ में एक तहरीर सौंपी थी। तहरीर में शिकायतकर्ता का आरोप था कि गांव के ही एक व्यक्ति महेन्द्र सिंह भण्डारी पुत्र हीरा सिंह भण्डारी ने 28 जून को उसके व उसके परिजनों को जाति सूचक शब्द कहकर गाली गलौच की। साथ ही डंडे से हमला करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।

पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने पिथौरागढ़ कोतवाली में धारा 323, 506, 509 भादवि व एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज किया। मामले की विवेचना सीओ महेश चन्द्र जोशी’ द्वारा की गई। सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम ने आरोपी महेन्द्र सिंह भण्डारी को बीते शुक्रवार 5 जुलाई को गिरफ्तार किया।
टीम में सीओ महेश चन्द्र जोशी, चैकी प्रभारी चंडाक एसआई दिनेश चन्द्र सिंह, कांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह जीना व कमल तुलेरा आदि मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News