इंडिया भारत न्यूज डेस्कः केएमओयू स्टेशन के पास इंद्रा पार्क में जुआ खेल रहे 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 23 हजार की नगदी व ताश के पत्ते बरामद किए है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में एसआई दिनेश चन्द्र पुलिस व एसओजी टीम ने बीते बुधवार को संयुक्त रूप से चैकिंग की। इस दौरान पुलिस टीम को केमू स्टेशन के पास इन्द्रा पार्क में कुछ लोग जुआ खेलते हुए मिले। पुलिस ने मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने फड़ से 23 हजार 200 रुपये व 52 पत्ते ताश के बरामद किये गये।
ये भी पढ़ें
UKSSSC Paper Leak: मास्टरमाइंड हाकम की डीजीपी के साथ फोटो वायरल, डीजीपी ने दी सफाई
कोतवाल मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार होने वाले आरोपी-
1- होशियार सिंह उर्फ सोनू पुत्र स्व. खुशाल सिंह, निवासी, ग्राम टकाड़ी पिथौरागढ़
2- मनोज जोशी पुत्र देवीदत्त जोशी, निवासी चन्द्रभागा ऐंचोली, पिथौरागढ़
3- .बसन्त सिंह पुत्र स्व. राम सिंह, निवासी ग्राम चमाली पिथौरागढ़
4- गोपाल सिंह पुत्र खड़क सिंह, निवासी ग्राम .चमाली पिथौरागढ़
5- भूपाल राम पुत्र ज्ञानी राम, निवासी ग्राम स्यून पोखरा, सिलिंग पिथौरागढ़