Breaking News
arrested
arrested

Uksssc paper leak: इस विवि का सेवानिवृत्त अधिकारी अरेस्ट, पेपर हल कराने के एवज में लिए 80 लाख

देहरादूनः यूकेएसएसएससी के स्नातक स्तरीय परीक्षा में हुई धांधली को लेकर एसटीएफ ताबड़तोड़ गिरफ्तारी कर रही है। एसटीएफ ने अब पंतनगर विश्वविद्यालय के एक सेवानिवृत्त अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपित पर पेपर हल कराने के एवज में 80 लाख रुपये लेने का आरोप है। एसटीएफ आरोपित से पूछताछ कर रही है। पेपर लीक मामले में यह 23वीं गिरफ्तारी है।

एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कुसुमखेड़ा हल्द्वानी निवासी दिनेश चंद्र जोशी पंतनगर विश्वविद्यालय में असिस्टेंट एस्टेब्लिसमेंट आफिसर के पद पर कार्यरत था। वर्ष 2006 से 2016 तक वह परीक्षा सेल पंत नगर यूनिवर्सिटी में कार्यरत रहा।

सवाल हल करवाने के एवज में 80 लाख ल‍िए

यूनिवर्सिटी के परीक्षा और प्रिंटिंग कार्य के लिए वह लंबे समय से यूकेएसएसएससी परीक्षा प्रिंटिंग प्रेस आरआईएमएस लखनऊ के कर्मचारियों से जुड़ा रहा। परीक्षा से पूर्व आरोपित ने प्रश्नपत्र हासिल कर हल्द्वानी व आसपास छात्रों को सवाल हल करवाए और इसके एवज में 80 लाख रुपए प्राप्त किए।

Check Also

Pc tiwari uppa

क्वारब डेंजर जोन की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर हो समाधान: तिवारी 

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि अल्मोड़ा क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभावित होने से …