Breaking News

जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में दीक्षा ने पहला तो नितिशा ने पाया दूसरा स्थान, अब राज्य स्तर पर करेंगे प्रतिभाग

अल्मोड़ाः नगर स्थित राजा आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर काॅलेज में शुक्रवार को जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखण्ड एवं जिला परियेाजना कार्यालय, समग्र शिक्षा अभियान द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विकासखण्ड स्तर पर प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त कुल 22 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में विवेकानंद इंटर काॅलेज की कक्षा 10 की छात्रा दीक्षा जोशी ने पहला, विवेकानन्द इंटर काॅलेज की ही कक्षा 10 की छात्रा नितिशा भण्डारी ने द्वितीय तथा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय चैनलिया की कक्षा 9 की छात्रा मानसी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

मुख्य अतिथि सत्यनारायण ने संगोष्ठी के विषय ‘सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञानः चुनौतियां और संभावनाए’ विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। उनके द्वारा बाल वैज्ञानिकों का आह्वान किया कि समाज में फैली कुरुतियों को मिटाने हेतु समाज में जागरुकता अभियान चलाये तथा विज्ञान से संबंधित छोटे-छोटे प्रयोगों के माध्यम से वैज्ञानिक सोच विकसित करें। भारत को औद्योगिक क्षेत्र में आगे ले जाने हेतु भविष्य में ये बाल वैज्ञानिक अग्रणीय कार्य कर सकते है।

जिला विज्ञान समन्वयक विनोद कुमार राठौर ने बताया कि जनपद स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभािगयों द्वारा राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में जनपद अल्मोड़ा का प्रतिनिधित्व किया जायेगा।

इस अवसर पर डाॅ. कपिल नयाल, डाॅ. प्रभाकर जोशी एवं प्रवीन सिंह अधिकारी ने निर्णायक की भूमिका निभायी। लिखित परीक्षा में डाॅ. भुवन चन्द्र पाण्डे, पंकज जोशी, डाॅ. हेम चन्द्र तिवारी एवं उमाशंकर जोशी द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई। समस्त प्रतिभागियों एवं मार्गदर्शक शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन राइंका अल्मोड़ा के अध्यापक मदन सिंह भण्डारी तथा जिला समन्वयक विनोद कुमार राठौर द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्यां सावित्री टम्टा, डाॅ. ललित जलाल, मोहन सिंह रावत, डाॅ. दिनेश चन्द्र पंत, धीरज कुमार, गोकुल सिंह देवड़ी समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Death

छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में मिली लाश

इंडिया भारत न्यूज डेस्क। एमएससी की एक छात्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। …