Breaking News

प्लस अप्रोच फाउंडेशन ने पेश की मानवता की मिसाल, कृत्रिम पैर लगाकर मरीजों की मायूस जिंदगी में भरी नई उम्मीद

अल्मोड़ाः प्लस अप्रोच फाउंडेशन, नई दिल्ली (Plus Approach Foundation) ऐसे लोगों के जीवन में खुशियां बिखेर रहा है, जिन्होंने किसी वजह से अपने हाथ या पांव गंवा दिए है। फाउंडेशन ऐसे कई लोगों की जिंदगी में नई उम्मीद भरने का काम कर रहा है। रेडक्राॅस के सहायोग से प्लस अप्रोच फाउंडेशन द्वारा बीते दिनों जिले के तीन लोगो के कृत्रिम पांव लगाये गए। कृत्रिम पैर लगते ही मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।

दरअसल, पेटशाल निवासी महेश कुमार ने एक सड़क हादसे में अपना एक पांव गंवा दिया था। और उज्यौला गांव निवासी अनीता को बीमारी के चलते अपना पांव गंवाना पड़ा। जिसके बाद दोनों रेड क्राॅस व प्लस अप्रोच फाउंडेशन के संपर्क में आए। फाउंडेशन द्वारा महेश कुमार, अनीता के अलावा कठपुड़िया निवासी रेखा देवी तीनों को खुद से वाहन से दिल्ली ले जाया गया। जहां बीते दिनों तीनों मरीजों को कृत्रिम पैर लगाए गए। इनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू भट्ट भी दिल्ली गए। समिति ने उनका आभार जताया है।

कृत्रिम पैर लगते ही तीनों की जिदंगी एक नई उम्मीद से भर गई। कृत्रिम पैर लगते ही तीनों चलने का प्रयास करने लगे। तीनों को चलते देख उनके परिजन भी खुशी से झूम उठे।

प्लस अप्रोच फाउंडेशन के संरक्षक आशुतोष कर्नाटक ने कहा अक्षम लोगों को सक्षम करने का प्रयास आगे भी जारी रहेगा। इस कार्य में सतीश मनोज सनवाल, कृष्णकांत तिवारी ने सहयोग किया।

 

Check Also

आजैकि होली न्है ग्ये छ, फागुन उलौं कै गे छ… अल्मोड़ा में छलड़ी पर जमकर उड़ा अबीर-गुलाल

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी सहित समूचे जिले में होली के अंतिम रूप में मनाये जाने वाला …

preload imagepreload image
00:41