छात्र संघ चुनाव की तिथि शीघ्र घोषित नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
अल्मोड़ा: हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सोमेश्वर में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोश्तिा छात्रों ने कुलपति का पुतला दहन करते हुए जोरदार नारेबाजी की।
पुतला दहन के बाद छात्रों ने प्राचार्य के माध्यम से सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति को एक ज्ञापन भेजा। जिसमें छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग की गई है। महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव का कार्यक्रम शीघ्र घोषित नहीं करने पर छात्र—छात्राओं ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें
छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों का हंगामा, कुलपति का किया घेराव, इस आश्वासन पर माने
विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में छात्र नेता पवन पांडेय, सूरज मेहरा, नीरज राणा, सूरज बोरा, जगदीश नेगी, हर्षित मिराल, वीरेंद्र बोरा, निर्मल राणा, सोनू नेगी, करन नेगी, विजय नेगी, सुमित पांडे, कमल पांडे, संजय नेगी, गौरव भंडारी, गौरव बोरा, रोशन राणा, पंकज राणा, मनीषा राना, प्रीति बोरा, हिमानी बोरा, निकिता, नेहा आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz