13 साल पूरे होने पर चौघानपाटा गांधी पार्क में किया धरना-प्रदर्शन, दिल्ली कूच की तैयारी
अल्मोड़ा: गुरिल्ला संगठन के आंदोलन को 13 साल पूरे हो गए है। नौकरी, पेंशन एवं अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर व आंदोलन को 13 साल पूरे होने पर गुरुवार को जिला मुख्यालय में गांधी पार्क में गुरिल्लों ने धरना प्रदर्शन किया तथा अपनी मांगों के समर्थन और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 1962 में भारत-चीन सीमा पर दुश्मनों से निपटने के लिए तत्कालीन सरकार ने गुरिल्ला तैयार किए गए थे और इन्ही में से एसएसबी में भर्ती किए जाते थे। लेकिन सन 2000 में सरकार ने गुरिल्लों को एसएसबी में भर्ती करना बंद कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आने वाले समय में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। 26 जनवरी को देहरादून से दिल्ली कूच का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा राज्य में छोटी-छोटी यात्राएं निकाल सरकार को चेताने का काम किया जाएगा।
ये भी पढ़े
संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी ने कहा कि विगत 16 सालों में केन्द्र और राज्य सरकार ने गुरिल्लों के अनेक योजनाएं तो बनाई लेकिन उनका क्रियान्वयन नहीं किया। जबकि विभिन्न उच्च न्यायालयों ने इस संबंध में दिशा निर्देश भी जारी किए। उन्होंने कहा कि सीमा की सुरक्षा से जुड़ी उनकी मांगों पर सरकार ने शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो गुरिल्ले सभी जिला मुख्यालयों में धरना—प्रदर्शन करेंगे।
जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने सभी गुरिल्लों से एकजुट होकर अपनी मांगों लिए संघर्ष के लिए आगे आने का आह्वान किया। नैनीताल जनपद के अध्यक्ष पीतांबर मेलकानी ने केवल सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट के फैसलों के इंतजार न रहने तथा अफवाहों में न आने का आह्वान करते हुए अपनी मांगों के लिए लगातार आवाज उठाते रहने की अपील की।
धरना प्रदर्शन में दिनेश लोहनी, हरीश सिंह, बसंत लाल, रमेश चन्द्र,जुगल किशोर, गिरीश पांडे दीवन सिंह, गोपाल सिंह राणा, चन्द्र सिंह डसीला,खड़क सिंह पिलख्वाल, अर्जुनसिंह, गोविन्द राम,आनन्दी महरा,दीपा शाह,ममता मेहता, पूनम जोशी,भानु पांंडे सहित सैकड़ों गुरिल्ले उपस्थित थे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/