Breaking News

उत्तराखंड-(बड़ी खबर): स्कूली बच्चों से भरी बस हुई हादसे का शिकार, छात्रा व शिक्षिका की मौत.. मची चीख पुकार

सीएम ने घटना पर जताया दुख, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में बाल दिवस के दिन एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। किच्चा स्थित एक स्कूल की छात्राओं से भरी एक बस सितारगंज में नयागांव भट्टे के पास हादसे का शिकार हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि एक छात्रा व शिक्षिका की मौत हो गई। जबकि दो दर्जन से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें कई छात्राओं को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटनास्थल पर कुछ घंटे तक अफरा तफरी का माहौल रहा। मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायलों को किसी तरह बस से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया।

दरअसल, वैद्य राम सुधी सिंह गर्ल्स स्कूल किच्छा की छात्राओं को रविवार को स्कूल की ओर से चिल्ड्रेंस डे पर स्कूल बस से नानकमत्ता टूर पर लाया गया था। बस में स्टाफ के साथ करीब 50 से अधिक छात्राएं थीं। शाम को वापासी के दौरान सितारगंज में नयागांव भट्टी के पास स्कूल बस की ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस सड़क पर पलट गई। स्कूल बस हादसे को देखकर लोगों में आफरा तफरी मच गई। बच्चों में चीख पुकार मच गई। लोगों ने बस से लहूलुहान बच्चों को निकालना शुरू किया।

छात्रा और शिक्षिका की मौत

अस्पताल ले जाने तक छात्रा ज्योत्सना निवासी वार्ड नंबर 2 आजाद नगर सुभाष कॉलोनी किच्छा और शिक्षिका लता गंगवार की मौत हो गई। बस से निकाल कर घायल बच्चों को लोगों ने अपने वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर में चौकी थाने से पुलिस कर्मी और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। दो दर्जन से अधिक छात्राओं को गंभीर चोटें आई है।

सीएचसी सितारगंज की अधीक्षक डॉ. अभिलाषा पांडे ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। बस में 51 स्कूली बच्चें व स्टाफ सवार थे। 22 लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि दो दर्जन से अधिक बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। 6 बच्चों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। वही, उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया कि सड़क हादसे में बच्चों को चोटें आई हैं। बच्चों का अस्पताल में उपचार चल रहा हैं।

ये भी पढ़ें

उत्तराखंड: पटवारी व कानूनगो का घूस मांगने का ऑडियो वायरल, डीएम ने दिए जांच के आदेश

 

सीएम ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में दो लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और मृतकों के शोक संतप्त स्वजन को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। सीएम ने मृतक के परिवार को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के साथ ही सभी घायलों का सरकार की ओर से निश्शुल्क उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की मजिस्ट्रयल जांच के आदेश दिए है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: ठेकेदारों ने PWD के एसई का किया घेराव, कहा- JE भारी सुविधा शुल्क की करता हैं डिमांड… जानिए पूरा मामला

अल्मोड़ा: सालों से लंबित बिलों का भुगतान नहीं होने व जेई के खिलाफ कार्यवाही की …