इंडिया भारत न्यूज डेस्क(IBN): उत्तराखंड के सरकारी सिस्टम में भ्रष्टाचार किस कदर है इसकी बानगी पौड़ी गढ़वाल जिले के लैंसडाउन तहसील क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक राजस्व उपनिरीक्षक व कानूनगो द्वारा एक स्थानीय व्यवसाई से हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के एवज में पैसों की डिमांड की जा रही है। इतना ही नहीं महिला राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।
दरअसल, राजस्व उपनिरीक्षक व व्यापारी के बीच पैसे को लेकर बातचीत के दो आडियो वायरल हुए हैं। वायरल आडियो में महिला राजस्व निरीक्षक एक स्थानीय व्यवसाई को प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में कानूनगो को पैसे देने की बात कह रही है। वह व्यवसाई को कानूनगो का फोन उठाने के साथ रविवार को कानूनगो के कमरे में जाकर मिलने की नसीहत दे रही हैं।
ये भी पढ़ें
इसके अलावा दूसरे आडियो में दूसरा व्यक्ति व्यवसाई को पैसे देने के लिए कह रहा है और युवक से प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर तीन हजार रुपये मांगे गए। हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
यह आडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो का डीएम आशीष चौहान ने संज्ञान लिया है। उन्होंने लैंसडाउन उपजिलाधिकारी स्मिता परमार को जल्द मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। जांच में आडियो सही पाया जाता है तो दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/