Breaking News

बिग ब्रेकिंग: मालगांव में बड़ा हादसा, मिट्टी में दबने से 7 ग्रामीणों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी

मरने वालों में 6 महिलाएं व एक पुरूष, कुछ और ग्रामीणों के दबे होने की आशंका

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बड़ा हादसा हो गया। खदान में खुदाई के दौरान मिट्टी में दबने से 7 ग्रामीणों की मौत हो गई। कुछ और ग्रामीणों के खदान में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा राहत व बचाव का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

यह घटना जगदलपुर से करीब 11 किमी दूर मालगांव की है। यहां एक छुई खदान में छुई यानी की चूना निकालने के दौरान कई ग्रामीण दब गए।

मीडिया से बातचीत में सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि ग्रामीण यहां छुई निकालने के लिए आए थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। 5 ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि 2 घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मरने वालों में 6 महिलाएं व एक पुरूष शामिल है। हादसे के दौरान खदान में कितने ग्रामीण थे फिलहाल इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है। अन्य लोगों के दबे होने की आशंका के जेसीबी से उन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

स्कूल में छात्रों के बैग से निकले सिगरेट व गर्भनिरोधक गोलियां, पैरेंट्स व टीचर भी हैरान

 

ग्रामीण यहां छुई यानी चूना मिट्टी निकालने का काम कर रहे थे। यह खदान मालगांव के जंगल में स्थित है। यह कोई सरकारी और निजी खदान नहीं है। यहां ग्रामीण खुद से छुई यानी की चूना निकालने का काम कर रहे थे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: ठेकेदारों ने PWD के एसई का किया घेराव, कहा- JE भारी सुविधा शुल्क की करता हैं डिमांड… जानिए पूरा मामला

अल्मोड़ा: सालों से लंबित बिलों का भुगतान नहीं होने व जेई के खिलाफ कार्यवाही की …