इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(IBN): रामनगर में खताड़ी चौकी के पीछे सरकारी आवास में युवक की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वारदात में शामिल शिक्षा विभाग के बाबू समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही, एसएसपी पंकज भट्ट ने हत्या मामले का सफल अनावरण करने वाली गिरफ्तारी टीम को 5 हजार रुपए के नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
रामनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सेमलखलिया निवासी 26 वर्षीय भास्कर पांडे पुत्र स्व. महेश चंद्र पांडे का शव 5 दिसंबर यानी सोमवार को मोहल्ला खताडी पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी के सरकारी आवास में बरामद हुआ था। मामले में मृतक के भाई उमेश पांडे ने कोतवाली पुलिस को अपने भाई की हत्या करने के संबंध में तहरीर सौंपी थी। इस मामले में गठित पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ को लेकर अभियान चलाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़े
कुमाऊं से बड़ी खबर: सरकारी आवास में युवक की हत्या, मचा हड़कंप
ये भी पढ़े
कुमाऊं: युवक ने अपनी 10 वर्षीय चचेरी बहन से किया दुष्कर्म, ऐसे खुला राज
घटना का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि मृतक भास्कर पांडे और आरोपी कौशल चिलवाल (21) पुत्र राजेंद्र सिंह चिलवाल, निवासी शांतिकुंज लखनपुर, हर्षित कोहली (19) निवासी भवानीगंज, अवधेश सिंह जीना (35) पुत्र शिव सिंह जीना, निवासी नैनीभनार बिन जिला पिथौरागढ़ हाल निवासी बाबू खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा अभिजीत उर्फ अभी (20) कश्यप पुत्र सुनील कश्यप, निवासी हनुमान मंदिर के पास बंबाघेर ने रविवार की रात अवधेश जीना के सरकारी आवास पर पार्टी के दौरान शराब पी थी। कौशल चिलवाल व अवधेश जीना दोस्त हैं। अवधेश जीना के घर पर ही कौशल चिलवाल की भास्कर पांडे से दोस्ती हुई थी। 4 दिसंबर को अवधेश सिंह जीना ने कौशल चिलवाल को फोन कर पार्टी करने व उसके शिक्षा बोर्ड वाले सरकारी आवास पर मटन लाने के लिए कहा था तो वहां हर्षित,भास्कर अभिजीत उर्फ अभी कश्यप, अवधेश मौजूद थे,। जहां फिर इन सभी लोगों ने शराब और मटन की पार्टी की। जहां खाने पीने के बाद भास्कर पांडे और अवधेश में बहस होने लगी। भास्कर पांडे अपनी स्कूटी की चाबी मांगने लगा जिस पर इनकी आपस में बहस हो गई और भास्कर घर जाने की जिद करने लगा। इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई और दोनों एक दूसरे को गाली देने लगे।
एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि इसी बीच यह पांच लोग नशे में थे। मृतक भास्कर पांडे के गाली गलौच करने पर आरोपियो ने एक्सटेंशन बोर्ड की तार व बेल्ट से गला घोटकर भास्कर की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
एसपी क्राइम ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा हत्या का वीडियो भी बनाया गया। एसपी क्राइम ने बताया कि आरोपी कौशल के खिलाफ पूर्व में कोतवाली में 12 अभियोग पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है तथा आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/