अल्मोड़ा: उत्तराखंड का शीतकालीन विधानसभा सत्र 2 दिन में खत्म करने को लेकर विधायक मनोज तिवारी ने प्रदेश सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा कि सदन को विधानसभा परिचालन नियमावली व परंपराओं के अनुसार नहीं चलाया जा रहा है। जिसके चलते प्रदेश की ज्वलंत समस्याओं को विधायक सदन में नहीं उठा पा रहे है। कहा कि सरकार चाहती ही नहीं कि सत्र ठीक से चले। क्योंकि सरकार के पास विपक्ष के सवालों के जवाब ही नहीं हैं।
सोमवार को नगर के एक होटल सभागार में प्रेस वार्ता कर विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि विधानसभा सत्र को लेकर नियमावली का उल्लंघन हो रहा है। साल में 60 दिनों से अधिक सदन चलना चाहिए था लेकिन महज 15-20 दिनों से अधिक सदन नहीं चल पाया है। जिससे विधायकों को अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखने का मौका नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि सरकार की मानसिकता और नियत कैसी है यह इस बात से साफ हो गया है कि विपक्ष और विधायकों के सवालों का जवाब देने में नाकाम सरकार ने सत्र 2 दिन में ही पूरा करवा दिया।
ये भी पढ़े
कुमाऊं से बड़ी खबर: सरकारी आवास में युवक की हत्या, मचा हड़कंप
ये भी पढ़े
कुमाऊं: युवक ने अपनी 10 वर्षीय चचेरी बहन से किया दुष्कर्म, ऐसे खुला राज
विधायक तिवारी ने कहा कि नियम के मुताबिक सदन सोमवार से चलना चाहिए। सीएम को इस दिन अपने विभागों से संबंधित सवालों के जवाब देने होते है। लेकिन नियमो को ताक पर रखकर सत्र सोमवार की बजाय मंगलवार से शुरू कराया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने विभागों से संबंधित प्रश्नों से बचने का प्रयास कर रहे है।
पत्रकार वार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडेय, नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस लता तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, किशन लाल आदि मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/