इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(IBN): उत्तराखंड में सड़क हादसे थम नहीं रहे है। कुमाऊं के बागेश्वर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिले के कपकोट थाना क्षेत्रान्तर्गत एक कार गहरी खाई में गिर गई म जिसमे 3 माहिलाओं समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक मासूम समेत 2 लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नामतीचेटाबगड़ से शामा आ रही कार संख्या यूए-04-ई4727 शामा कनौली के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें कार सवार चेटाबगड़ निवासी दरपान सिंह 60 वर्ष पुत्र दान सिंह, लीला देवी 55 वर्ष पत्नी खुशाल सिंह, गोपुली देवी 62 वर्ष पत्नी गोपाल सिंह और भनार गांव निवासी मानुली देवी 52 वर्ष पत्नी पान सिंह की मौत हो गई है, जबकि भनार निवासी पुष्पा देवी 35 वर्ष पत्नी बलवंत सिंह और ढाई साल की मासूम ज्योति घायल हो गई है।
ये भी पढ़ें
बिग ब्रेकिंग: मालगांव में बड़ा हादसा, मिट्टी में दबने से 7 ग्रामीणों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी
स्थानीय ग्रामीण घायलों को प्राइवेट वाहन से खड़लेख तक लाए। यहां से उन्हें 108 एंबुलेंस से सीएचसी कपकोट लाए। सूचना के बाद थानाध्यक्ष कपकोट प्रताप सिंह नगरकोटी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसडीआरएफ की टीम ने मृतकों को खाई से बाहर निकाला।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/