अल्मोड़ा: चौखुटिया विकासखंड के राजकीय महाविद्यालय, मासी में राष्ट्रीय कृमि मुक्त अभियान के तहत छात्र=छात्राओं को एल्बेंडाजोल गोली का वितरण किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं को इस दवाई के बारे में जागरूक किया गया।
प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल गोली के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एल्बेंडाजोल एक सुरक्षित दवा है। इस दवा से कोई भी साइड-इफेक्ट नहीं होता। दवा पेट में कीड़ों या कृमियों को समाप्त करने के लिए दी जाती है। उन्होंने कहा कि पेट में कीड़ों की वजह से शरीर में खून की कमी हो जाती है। कीड़ों की वजह से बच्चों की एकाग्रता व स्मरण शक्ति पर विपरीत प्रभाव पड़ता है और उनका पूर्ण विकास भी नही हो पाता।
प्राचार्य ने कहा कि अच्छी आदतें जैसे कि खाने से पहले व शौच के बाद साबुन से अच्छी तरह हाथ धोना, नाखूनों को छोटा रखना, बाजार में बिकने वाली खुली वस्तुएं, कटे हुए फल ना खाना, पीने के साफ पानी का प्रयोग करना, खुले में शौच न करना को शामिल करके पेट में कीड़ों के संक्रमण से बचा जा सकता है।
इस मौके डॉ. अनुराधा, डॉ. राकेश कुमार, एन.एस.एस प्रभारी डॉ. पूरन राम, डॉ. गौरव कुमार, देवेन्द्र सिंह रजवार, गीता तिवारी, मनोज सिंह एवं सुनील कुमार समेत सभी छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।
हमसे whatsapp पर जुड़े
हमसे youtube पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/ UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA