Breaking News

रत्नेश्वर मंदिर में 22 जनवरी को रुद्राभिषेक एवं माघी खिचड़ी का होगा आयोजन

 

अल्मोड़ा: आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन पलटन बाजार स्थित रत्नेश्वर मंदिर में रुद्राभिषेक एवं माघी खिचड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रत्नेश्वर मंदिर समिति एवं धर्म जागरण समन्वय की ओर से संयुक्त रूप से यह कार्यक्रम किया जाएगा।

 

 

धर्म जागरण समन्वय उत्तराखंड के प्रांत संस्कृति प्रमुख अरविंद चंद्र जोशी व रत्नेश्वर मंदिर के प्रमुख जंग बहादुर थापा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी रत्नेश्वर मंदिर में सुबह 11 बजे से भगवान शिव के रुद्राभिषेक के साथ ही माघी खिचड़ी-खीर का भोग लगाया जाएगा। दोपहर 1 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से मंदिर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।

प्रांत संस्कृति प्रमुख अरविंद चंद्र जोशी ने 22 जनवरी को भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभअवसर पर प्रदेशवासियों से सुबह अपने घरों-दुकानों पर भगवा ध्वज फहराने व सायंकालीन समय में दीपक जलाने का अनुरोध किया है।

 

Check Also

breaking

होटल मैनेजमेंट के पास सड़क हादसे में दो युवकों की मौत मामले में केस दर्ज, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। होटल मैनेजमेंट के पास हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत मामले में …

preload imagepreload image
01:20