अल्मोड़ा: विवेकानंद इंटर कॉलेज, रानीधारा के पूर्व छात्र वैभव जोशी ने उतराखण्ड लोक सेवा आयोग की अपर अधीनस्थ सेवा परीक्षा पास कर ली है। वैभव ने 450 में से 280 अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में पहली रैंक प्राप्त की है।
मूल रूप से चीनाखान व हाल निवासी कठघरिया हल्द्वानी वैभव जोशी ने अपने दूसरे प्रयास में यह सफलता पाई। वैभव ने 2005 में विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा से 8वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। सन् 2014-15 से वे यूपीएससी की तैयारी कर रहे है। सन् 2021 में परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हुआ और अगस्त 2022 में मेन परीक्षा हुई थी। दिसम्बर-जनवरी में हुए इण्टरव्यू में वैभव ने 450 में से 280 अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में पहली रैंक प्राप्त की है।
वैभव जोशी की इस उपलब्धि पर विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने खुशी जताई । प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने बताया कि वैभव बचपन से ही मेधावी रहे है। उनकी इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल सहित प्रबन्ध समिति एवं समस्त विद्यालय परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
हमसे whatsapp पर जुड़े
हमसे youtube पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di