Breaking News

JEE Mains 2024: अल्मोड़ा के ऋषभ ने पास की JEE मेंस परीक्षा, लाए 94 परसेंटाइल

अल्मोड़ा: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिसमें नगर के रानीधारा निवासी ऋषभ तिवारी पुत्र नवीन चंद्र तिवारी ने 94 परसेंटाइल प्राप्त की।

ऋषभ ने हाईस्कूल में भी 93 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने बताया कि बिना किसी कोचिंग के खुद घर पर परिश्रम कर उन्होंने यह परिणाम हासिल किया है। ऋषभ की माता कमला तिवारी आर्यकन्या इंटर कॉलेज में अध्यापिका है।

ऋषभ की इस सफलता से परिजनों में खुशी के लहर दौड़ गयी। जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 

Check Also

Almora:: शहीद कैप्टन दीपक सिंह को मरणोपरांत शौर्य चक्र सम्मान, आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीर गति को प्राप्त हुए थे जांबाज दीपक

अल्मोड़ा। अदम्य साहस, असाधारण वीरता दिखाने और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले कैप्टन …

preload imagepreload image
03:47