Breaking News

हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार, पुलिस टीम के लिए 50 हजार इनाम की घोषणा

 

हल्द्वानीः हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी। उत्तराखंड पुलिस ने अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल पुलिस को इस हिंसा के वांछित आरोपी अब्दुल मलिक की तलाश थी, जिसे पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस अब अब्दुल मलिक को उत्तराखंड ला रही है। मामले में अब्दुल मलिक से पूछताछ के बाद कई नए तथ्य सामने आ सकते हैं।

 

 

बनभूलपुरा में 8 फरवरी को हुए बवाल में मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक को बनाया गया था। पुलिस ने न केवल उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में बल्कि हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में डेरा डालकर अब्दुल मलिक की खोजबीन तेज कर दी थी। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड पुलिस को अब्दुल मलिक के दिल्ली में कहीं छुपे होने की जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने दिल्ली में दबिश देकर अब्दुल मलिक को गिरफ्तार किया है।

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बनभूलपुरा, हल्द्वानी में हुई हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है। इसके अलावा डीआईजी कुमाउं ने 5 हजार व एसएसपी नैनीताल ने 2500 रुपये के नगद ईनाम से पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

 

Check Also

वरिष्ठ पत्रकार रमेश जोशी को भ्रातृ शोक, पत्रकारों और राज्य आंदोलनकारियों ने जताया शोक

अल्मोड़ा। उत्तराखंड प्रेस क्लब अल्मोड़ा के सचिव वरिष्ठ पत्रकार रमेश जोशी के कनिष्ठ भ्राता राज्य …

preload imagepreload image
10:52