Breaking News

एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन ने उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा को सौंपा ज्ञापन, पारस्परिक स्थानांतरण की सूची जारी करने की मांग

अल्मोड़ा: पारस्परिक स्थानांतरण की सूची जारी करने समेत अन्य मांगों को लेकर एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल, नैनीताल के अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा शैलेंद्र सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।

उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा शैलेंद्र सिंह चौहान ने बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बाड़ेछीना में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जहां उन्हें संगठन की ओर से ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सहित सभी पदों पर पारस्परिक स्थानांतरण की सूची जारी करने व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद की सेवा जोड़ते हुए मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों को आहरण वितरण अधिकार दिए जाने की मांग की है।

इस अवसर पर एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल नैनीताल के पूर्व मंडलीय सचिव धीरेंद्र पाठक भी मौजूद रहे।

Check Also

अल्मोड़ा-हल्द्वानी NH क्वारब के पास बड़े वाहनों के लिए बंद, पहाड़ी के ट्रीटमेंट व वैकल्पिक मार्ग के लिए अधिकारियों ने क्या कहा, जानिए

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा हल्द्वानी-नेशनल हाईवे (Almora Haldwani-National Highway 109) में क्वारब डेंजर जोन के पास लगातार …