Breaking News

तीन जून को अल्मोड़ा पहुंचेगी जगदीशिला डोली रथ यात्रा

अल्मोड़ा: बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथ यात्रा 3 जून को अल्मोड़ा पहुंचेगी। पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी की अध्यक्षता में नंदादेवी में हुई यात्रा स्वागत समारोह समिति की बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई।

बैठक में बताया गया कि रथ यात्रा उत्तराखंड के विभिन्न देवस्थलों से गुजरती हुई 3 जून को रानीखेत, मजखाली, कठपुड़िया, कटारमल, कोसी, देवस्थल मंदिर से होते हुए दोपहर 1.30 बजे चितई मंदिर व 2.30 बजे गंगनाथ मंदिर में पहुंचेगी। जहां भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 4.30 बजे यात्रा अपने अगले पड़ाव डोल आश्रम को प्रस्थान करेगी। जहां रात्रि विश्राम किया जाएगा।

बैठक में यात्रा संयोजक मनोज सनवाल, सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश रावत, डॉ जे जे सी दुर्गापाल, गोविंद सिंह मेहरा, मीना भेसोड़ा, सरिता पांडे, मनोज भंडारी, गौरव मनराल, दीपक वर्मा, मनोज वर्मा, तारा चंद्र जोशी, प्रमोद पाठक, शेखर मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Check Also

जागेश्वर में अतिक्रमण पर 40 लोगों को नोटिस, अतिक्रमणकारियों में मचा हडकंप

अल्मोड़ा। जागेश्वर कस्बे में दुकानदारों और ठेला स्वामियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर लोक …

preload imagepreload image
11:04