अल्मोड़ा: शिक्षा में नवाचारों को कक्षा-कक्ष तक पहुंचाने एवं कक्षा शिक्षण को रोचक बनाने के उद्देश्य से हवालबाग विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिंतोला में विद्यालय परिवार द्वारा एक बाल मेला का आभोजन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा किये गये कार्यों का प्रदर्शन उनके कक्षा स्तर पर बने शिक्षण अधिगम सामग्री, गतिविधियों एवं आइस ब्रेकिंग एक्टिविटी द्वारा किया गया।
जिसके बाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय माट की प्रधानाध्यापिका निशा वर्मा, भगवत सिंह बगडवाल, अर्जुन सिह बिष्ट और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संदीप द्वारा सामूहिक रूप से दीप जलाकर बाल मेले का शुभारंभ किया गया। प्रधानाध्यापक जगदीश सिंह भण्डारी द्वारा सभी अतिथियों के स्वागत किया गया।
बाल मेला के दौरान विद्यार्थियों द्वारा कई रोचक गतिविधियाें का प्रदर्शन किया गया। तनीषा मेहता द्वारा आंखों में पट्टी बाँधकर अपने संवेदी अंगों से सब्जियों की पहचान करना व दक्ष मेहता व दिप्यांशु मेहता गणित संबधित गतिविधियों का प्रदर्शन, याशिनी, कनिका व योगेश कुमार द्वारा अग्रेजी वाक्य निर्माण, यशपाल मेहता द्वारा पैटर्न व गणितीय जादू पर किये गये प्रदर्शनों की काफी द्वारा सराहना की गई। उसके बाद खेल द्वारा अंग्रेजी व गणित शिक्षण पर गतिविधियां और टीएलएम प्रदर्शित किये। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
प्रधानाध्यापक जगदीश भण्डारी ने इस कार्यक्रम में सहयोग करने के लिये अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की लता, सहायक अध्यापक देवेन्द्र सिंह कनवाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती प्रेमा व मीना का आभार जताया।
इस दौरान अतिथियों ने बाल मेले के बच्चों द्वारा की गई गतिविधियों व विद्यालय के शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में सीखने की इच्छाशक्ति बढ़ाते है।
बाल मेले में अभिभावकों एवं स्थानीय लोगों द्वारा बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। अंत में सभी उपस्थित अतिथियों को विद्यालय परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह देकर बाल मेले का समापन किया।
इस मौके पर चम्पा टम्टा, ममता पाठक, पूनम साह, भगवती रौतेला, हंसा दत्त शर्मा, सुरेन्द्र भण्डारी, भगवत बगडवाल, चन्दन सिंह बिष्ट, मुकेश नयाल, रामेश्वर बहुगुणा, दिनेश लाल, संदीप, रवि, अभिलाषा, मुक्ता, मेघना समेत कई लोग मौजूद रहे।