अल्मोड़ा: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सहायक कमांडेंट परीक्षा रविवार यानि आज 4 अगस्त को आयोजित की जा रही है। जिला मुख्यालय के तीन परीक्षा केंद्रों जीआईसी अल्मोड़ा, जीजीआईसी अल्मोड़ा व रैमजे इंटर कॉलेज में परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस दौरान 70 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ए डी बलोदी ने बताया कि परीक्षा के लिए कुल 737 अभ्यर्थी पंजीकृत है। जिसमें 219 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए है। परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे व अपराह्न 2 बजे से 5 बजे के बीच दो पालियों में संपन्न होगी।
एसडीएम जयवर्द्धन शर्मा ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है।