Breaking News

एसएसपी ने अपराध पर नियंत्रण व लंबित मामलों के निस्तारण के दिए निर्देश, खुशाल बने पुलिस ऑफिसर आफ द मंथ

अल्मोड़ा। पुलिस लाईन सभागार में शुक्रवार को मासिक अपराध गोष्ठी व पुलिस सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें सभी थाना व चौकी प्रभारी मौजूद रहे। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने आगामी त्योहारों को लेकर सभी प्रभारियों को थाना क्षेत्रों के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करने के निर्देश दिए। साथ ही एसएसपी ने थानों में लंबित विवेचनाओं, दर्ज अपराधों, आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की समीक्षा करते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

एसएसपी ने एसओजी व थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेंस नीति अपनाकर मादक पदार्थों की बरामदगी व नशा तस्करों की धरपकड़ में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए लगातार वेरिफिकेशन ड्राईव चलाने के निर्देश दिए।

अल्मोड़ा कोतवाली क्षेत्र में हुई चोरियों के अनावरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कांस्टेबल खुशाल राम को पुलिस ऑफिसर आफ द मंथ चुना गया। साथ ही थानाध्यक्ष सल्ट मदन मोहन जोशी, एएसआई मोहन चन्द्रा, एएसआई लोमेश कुमार, हेड कांस्टेबल गणेश देवली, नरेन्द्र यादव, कांस्टेबल नीरज पाल, एसओजी से दीवान सिंह बोरा, कांस्टेबल हेमन्त कुमार व फायर सर्विस चालक योगेश शर्मा के कार्यो की सराहना कर एसएसपी ने सभी को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

यहां विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, निरीक्षक नारायण सिंह, निरीक्षक एलआईयू मनोज भारद्वाज, एसएचओ रानीखेत अशोक धनकड़, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, निरीक्षक यातायात दरबान सिंह मेहता, पीआरओ प्रमोद पाठक आदि मौजूद रहे।

Check Also

Almora::सड़कों की बदहाली पर चढ़ा विधायक का पारा, धरने के बाद हरकत में आया विभाग, ये आश्वासन दिया  

अल्मोड़ा। नगर समेत अल्मोड़ा विधानसभा की बदहाल सड़कों को लेकर विधायक मनोज तिवारी ने लोनिवि …