Breaking News
Oplus_131072

​अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में क्वारब के पास दरका पहाड़ का हिस्सा, सामने आई लैंडस्लाइड की खौफनाक तस्वीर

अल्मोड़ा। जिले में बारिश जरूर थम गई है, लेकिन पहाड़ों के दरकने का सिलसिला जारी है। रविवार की दोपहर अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय हाईवे में क्वारब पुल से ठीक पहले पहाड़ी का एक हिस्सा भरभराकर सड़क पर गिर गया। गनीमत रही कि कोई वाहन चालक लैंडस्लाइड की चपेट में नहीं आया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

सड़क पर भारी मात्रा में मलबा व बोल्डर आने से फिलहाल अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में यातायात पर ब्रेक लग गया है। घटनास्थल पर पिछले तीन घंटों से दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लगी है। जिनमें कई वाहन चालक व यात्री फंसे हुए है। फिलहाल नैनीताल जिला प्रशासन की एक जेसीबी मशीन मौके पर मलबा हटाने में जुटी है। जबकि जिला प्रशासन एक और जेसीबी मशीन की व्यवस्था में जुटा हुआ है।

संबंधित विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके है। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक एनएच से मलबा हटाने में अभी और समय लग सकता है। देर शाम तक हाईवे के सुचारू होने की संभावना जताई जा रही है।

Check Also

बिग ब्रेकिंग:: जिला सैनिक कल्याण अधिकारी घूस लेते गिरफ्तार, इस एवज में मांग रहा था रिश्वत

इंडिया भारत न्यूज डेस्क। सरकारी कार्यालयों में रिश्वतखोरी के मामले लगातार बढ़ रहे है। विजिलेंस …

preload imagepreload image
12:22