Breaking News

ड्रेनेज व नालों की स्थिति नहीं सुधरी तो होगा व्यापक जन आंदोलन: कर्नाटक

अल्मोड़ा। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि नगर की ड्रेनेज व्यवस्था और नाले सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण बदहाल स्थिति में है। जिससे नगरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बरसात का पूरा सीजन निकल गया लेकिन सिंचाई विभाग नगर के ड्रेनेज सिस्टम और नालों की व्यवस्था को सुधार नहीं पाया है।

प्रेस को जारी बयान में कर्नाटक ने कहा कि बरसात में हर बार में नगर में पानी की सही निकासी न होने की वजह से दीवारें गिरना, घरों में पानी घुसना, घरों में सीलन जैसी समस्याएं सामने आती है। सरकार ने दो साल पहले नगर के ड्रेनेज सिस्टम व नालों के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये देने पर खूब डंका पीटा। लेकिन कार्य की धीमी गति का संज्ञान नहीं लिया। डेढ़ साल का समय बीत गया लेकिन नगर में नालों और ड्रेनेज सिस्टम में सुधार नहीं हो पाया है। बरसात में कई घरों पर खतरा मंडराते रहता है और सिंचाई विभाग के लापरवाह अधिकारी सोये है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कर्नाटक ने चेतावनी दी है कि एक माह के भीतर नगर के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने और नालों के निर्माण कार्य में तेजी नहीं लाई गई तो संबंधित विभागीय अधिकारियों के खिलाफ व्यापक जन आंदोलन होगा। और निर्माण कार्य पूरा होने तक आंदोलन जारी रखेंगे।

Check Also

क्वारब व कैंची धाम में अव्यवस्था पर कांग्रेस का डीएम कार्यालय घेराव, कांग्रेसियों ने पुलिस के प्रयासों को विफल किया

कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पुलिसकर्मियों के बीच हुई धक्का-मुक्की पीसीसी चीफ करन माहरा बोले, प्रदेश सरकार …

preload imagepreload image
03:57