अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने नगर क्षेत्र में बन रही पार्किंग परियोजनाओं का स्थलीय का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने व निर्धारित समय में निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
डीएम ने जीजीआईसी के नजदीक व केएमओयू स्टैंड में बन रही पार्किंग का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखने व जीजीआईसी के पास निर्माणाधीन पार्किंग के पास पैदल मार्ग को सुधारने के लिए निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि स्थानीय लोगों की कोई असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने माल रोड में कई लोगों से वार्ता कर उनकी राय व सुझाव प्राप्त किए। डीएम ने कहा कि पार्किंग सुविधा शुरू होने के बाद माल रोड समेत नगर की अन्य मार्गों में यातायात की समस्या का समाधान होगा। और शहर में आने-जाने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
इस मौके पर सीडीओ दिवेश शाशनी, एडीएम सीएस मर्तोलिया, एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा, ईओ नगर निगम भरत त्रिपाठी एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।