Breaking News

दशहरा महोत्सव 2024:: अजीत कार्की को मिली अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी, पिछले साल की अव्वल पुतला कमेटियां हुई पुरस्कृत

अल्मोड़ा। नगर में दशहरा महोत्सव 2024 की तैयारियां शुरू हो गई है। यहां नगर निगम सभागार में दशहरा समिति की बैठक हुई। जिसमें गत वर्ष की अव्वल रही पुतला कमेटियों को पुरस्कार बांटे गए।

पिछले वर्ष के महोत्सव में राजपुरा मोहल्ले में बनाए गए मकरासुर के पुतले को पहला पुरस्कार मिला। पुरस्कार के तौर दशहरा समिति ने 15000 नकद और ट्रॉफी, चौघानपाटा पुतला कमेटी द्वारा बनाए गए खर के पुतले और कारखाना बाजार के अक्षय कुमार की पुतला कमेटी को संयुक्त रूप से दूसरा स्थान मिला। दोनों 7500—7500 रुपये नगद और ट्राफी, तीसरे स्थान पर त्रिपुरा सुंदरी पुतला कमेटी के अहिरावण पुतले को 5100 रुपए पुरस्कार, ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। बेहतर अनुशासन के लिए बाड़ी पुतला कमेटी को 2100 और ताम्र नगरी पुतला कमेटी को 2500 रुपये सांत्वना पुरस्कार के तौर पर दिए गए। मुख्य अतिथि फार्मेसी एसोसिएशन के बी एस मनकोटी और होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अरुण वर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार दिए।

बैठक में इस वर्ष के लिए दशहरा समिति का गठन किया गया। अजीत सिंह कार्की को फिर से अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया। किशन लाल मुख्य संयोजक, दीप चंद्र जोशी और दीप शाह को उपाध्यक्ष, राजेंद्र तिवारी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। मनोज सनवाल सचिव पद पर अन्य सहयोगी के साथ काम करेंगे।

बैठक में आनंद सिंह बगडवाल, अमरनाथ सिंह नेगी, दीप लाल शाह, मनोज सनवाल, दीप सिंह डांगी, व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुशील शाह, कैलाश गुरुरानी, संजय शाह, विनीत बिष्ट, अनिल सनवाल, हितेश नेगी, दीप जोशी, अशोक पांडे आदि मौजूद रहे।

Check Also

जिला योजना की बैठक में 7475.70 लाख की योजनाएं अनुमोदित, प्रभारी मंत्री बोले- किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ न हो भेदभाव

अल्मोड़ा। विकास भवन सभागार में बुधवार को जिला योजना समिति की बैठक आहूत की गई। …

preload imagepreload image
06:37