Breaking News

जीजीआईसी चोरगालिया में छात्राओं ने मॉडल से दिखाई वैज्ञानिक सोच, ये छात्राएं रही अव्वल

हल्द्वानी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देशों के क्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, चोरगालिया में छात्राओं ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर आधारित विविध मॉडल प्रस्तुत किये।

कचरा प्रबंधन में कक्षा 9वीं की छात्रा काव्या सिंग्वाल, आपदा प्रबंधन में कक्षा 10वीं की छात्रा वंशिका टम्टा, खाद्य, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में कक्षा 10वीं की छात्रा अंशिका आर्या, संसाधन प्रबंधन में कक्षा 9वीं की छात्रा अंशु, परिवहन एवं संचार में 9वीं कक्षा की छात्रा दीक्षा, गणितीय प्रतिरूपण एवं संगणनात्मक चिंतन में कक्षा 10वीं की छात्रा खुशबु बिष्ट एवं गणितीय प्रतिरूपण में कक्षा 7वीं की नीतू अव्वल रहें।

विज्ञान शिक्षिका रेखा आर्या ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कंचन जोशी, मीनाक्षी जोशी, ललिता गौतम, अमिता जोशी दीप्ती जोशी तरुणा वर्मा आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाईं।

प्रधानाचार्या तनुजा जोशी ने छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि शैक्षिक उन्नयन के साथ वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करने वाले ऐसे प्रयास मानव जाति के कल्याण के लिए लाभकारी होंगे।

इस अवसर पर शोभा पंत, लोकेश परगाई, ममता तिवारी, ममता सुयाल, मंजूलता आदि शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Check Also

नुक्कड़ नाटक के मंचन से ग्रामीणों व विद्यार्थियों को किया जागरूक

अल्मोड़ा। वनाग्नि रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाने को लेकर वन विभाग व हंस फांउडेशन की …