Breaking News

अल्मोड़ा में दुकान में लगी भीषण आग, पीड़ित के सामने रोजी-रोटी का संकट, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दुकान में भीषण आग लग गई। जिससे दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने की वजह मालूम नहीं चल पाई है।

धार की तूनी स्थित अपनी दुकान में विशन सिंह सब्जी, राशन का सामान और चाय का कारोबार करते थे। उनकी तीन बेटियां हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है। दुकान से ही वे अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।

बुधवार रात करीब 10:30 बजे उनकी दुकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया था। इस दौरान चल रही तेज हवा ने भी आग को और विकराल कर दिया। आस-पास के लोगों को जब इस पर नजर पड़ी तो उन्होंने फायर कंट्रोल रूम और पुलिस को सूचना दी। दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान का पूरा सामान जलकर राख हो गया था।

विशन सिंह की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इस हादसे के बाद परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उधर, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, नगर अध्यक्ष संजय साह समेत अन्य सभी पदाधिकारियों ने पीड़ित व्यापारी को हरसंभव मदद और जिला प्रशासन से आर्थिक मदद कराने के लिए वार्ता किए जाने का आश्वासन दिया है।

Check Also

Almora:: शहीद कैप्टन दीपक सिंह को मरणोपरांत शौर्य चक्र सम्मान, आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीर गति को प्राप्त हुए थे जांबाज दीपक

अल्मोड़ा। अदम्य साहस, असाधारण वीरता दिखाने और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले कैप्टन …

preload imagepreload image
22:14