अल्मोड़ा। शहर के चीनाखान में लंबे समय से दहशत का सबब बना गुलदार आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया है। लोगों की मांग के बाद बीते दिनों वन विभाग ने पिंजरा लगाया था। शुक्रवार तड़के गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है।
स्थानीय निवासी मनोज सनवाल ने बताया कि क्षेत्र में एक से अधिक गुलदार है। गुलदार की लगातार बढ़ती गतिविधि से लोगों में डर का माहौल बन गया था। उन्होंने वन विभाग का आभार जताया। और पिंजरा लगाकर दूसरे गुलदार को भी पकड़ने की मांग की है। उधर गुलदार के पिंजरे में फंसने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम गुलदार को अपने कब्जे में लेकर रेस्क्यू सेंटर ले गई। प्राथमिक उपचार के बाद गुलदार को सुरक्षित जंगल में छोड़ने की योजना है।
बीते दिनों बाड़ेछीना के पास शील गांव में भी एक गुलदार पिंजरे में कैद हुआ था। प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह ने लोगों ने देर शाम के बाद अंधेरे में अकेले घर से बाहर न जाने की अपील की है।